Food Knowledge: कटे हुए प्याज को फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए?

By Editorji News Desk
Published on | Jun 12, 2024

क्यों नहीं रखना चाहिए कटा हुआ प्याज?

क्या आप भी फ्रिज में कटा हुआ प्याज रख देते हैं, तो यह एक गलत आदत है. इन कारणों से आपको फ्रिज में प्याज नहीं रखना चाहिए.

प्याज हो सकता है खराब

फ्रिज में कटा हुआ प्याज रखने से यह खराब हो जाता है, क्योंकि यह ऑक्सिडाइज्ड हो जाता है.

पनपने लगते हैं बैक्टीरिया

प्याज का रस जब हवा के कॉन्टैक्ट में आता है, तब इसमें बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं. इसलिए फ्रिज में कटा हुआ प्याज न रखें.

स्वाद पर पड़ता है असर

प्याज का कटने के बाद ऑक्सीडेशन शुरू हो जाता है, जिससे उसका स्वाद तीखा और कड़वा हो सकता है.

हेल्थ प्रॉब्लम्स

कटे हुए प्याज में बैक्टीरिया होते हैं, जिसे खाने से हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

ऐसे करें स्टोर

अगर आप कटे हुए प्याज को फ्रिज स्टोर करना है, तो डिब्बे में रखें.

पॉलिथिन बैग में रखें

पॉलिथिन बैग में कटे हुए प्याज को रखने से भी यह फ्रेश रहता है और खराब नहीं होता है.