Budget: जानें कब और किसने पेश किया था भारत का पहला बजट

By Editorji News Desk
Published on | Feb 01, 2024

देश का पहला बजट

सेंट्रल फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कब और किसने पेश किया था भारत का पहला बजट.

कब पेश हुआ था पहला बजट

बजट पेश करने की शुरुआत ब्रिटिशर्स के दौरान हुई थी. भारत का पहला बजट 1860 में पेश हुआ था.

किसने पेश किया था बजट

भारत का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था.

आजाद भारत का पहला बजट

साल 15 अगस्त 1947 में भारत आजाद हुआ था और 26 नंवबर 1947 को फाइनेंस मिनिस्टर आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.

बजट की समय-सीमा

भारत के पहले बजट की समय सीमा करीब साढ़े सात महीने तक थी.

बजट के लिए भाषा

भारत की आजादी के बाद 1955 तक बजट अंग्रेजी में पेश किय गया था. इसके बाद भाषा बदलकर हिंदी कर दी गई.

किस पर खर्च हुआ सबसे ज्यादा पैसा

पहले बजट में रक्षा पर ध्यान दिया गया. रक्षा का बजट करीब 92.74 करोड़ रूपये रखा गया था.

बजट का समय

ब्रिटिश शासन के दौरान शाम 5 बजे बजट पेश किया जाता था, लेकिन साल 2001 में फाइनेंस मिनिस्टर यशवंत सिन्हा ने समय बदलकर 11 बजे कर दिया था.