सेंट्रल फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कब और किसने पेश किया था भारत का पहला बजट.
बजट पेश करने की शुरुआत ब्रिटिशर्स के दौरान हुई थी. भारत का पहला बजट 1860 में पेश हुआ था.
भारत का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था.
साल 15 अगस्त 1947 में भारत आजाद हुआ था और 26 नंवबर 1947 को फाइनेंस मिनिस्टर आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.
भारत के पहले बजट की समय सीमा करीब साढ़े सात महीने तक थी.
भारत की आजादी के बाद 1955 तक बजट अंग्रेजी में पेश किय गया था. इसके बाद भाषा बदलकर हिंदी कर दी गई.
पहले बजट में रक्षा पर ध्यान दिया गया. रक्षा का बजट करीब 92.74 करोड़ रूपये रखा गया था.
ब्रिटिश शासन के दौरान शाम 5 बजे बजट पेश किया जाता था, लेकिन साल 2001 में फाइनेंस मिनिस्टर यशवंत सिन्हा ने समय बदलकर 11 बजे कर दिया था.