Health benefits of Ajwain: अजवायन के ये फायदे कर देंगे हैरान

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

अपच से राहत

लंबे समय से आयुर्वेद में अजवायन का इस्तेमाल अपच और गैस जैसी पेट की बीमारियों से छुटकारा पाने में किया जाता है.

भूख बढ़ाता है

छोती आंती की परेशानियों को दूर कर ये भूख को बढ़ाने का काम करते है रोज सुबह अजवायन का पानी पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है.

सर्दी-जुकाम से राहत

अजवायन के बीज खांसी और जुकाम में राहत पहुंचाते हैं. इसका एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी फंगल और एंटी इनफ्लामेट्री गुण जमी बलगम को दूर करता है.

इम्यूनिटी बढ़ाता है

गुड़ के साथ मिलाकर दिन में एक बार अजवायन खाएं. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अजवायन के बीज मानो रामबाण है.

जोड़ों के दर्द में आराम

अजवायन का एंटी-इनफ्लैमेट्री गुण आर्थराइटिस जैसे जोड़ों के दर्द में आराम देता है. भिगोये हुए अजवायन के पानी में डालकर सेंकने से दर्द में राहत मिलती है.

पेट की परेशानी करे दूर

अजवायन-हल्दी का पानी पेट की परेशानी से राहत दिलाता है. अजवायन में मौजूद थाइमोल और हल्दी का करक्यूमिन तत्व एसिड रिफ्लक्स और अपच से बचाते हैं