Health benefits of Spicy Pickle: अचार खाने के 5 लाजवाब फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Oct 23, 2023

चटपटे अचार के हेल्दी फायदे

खाना चाहे कितना भी टेस्टी क्यों ना हो अचार के बिना खाने का मजा नहीं आता. मुंह को चटपटा कर देने वाले अचार सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं

आंत के लिए सेहतमंद

सरसों के तेल, नमक और दूसरे मसालों से प्राकृतिक रूप से पकी मौसमी सब्जियों का आचार आंतों की सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है

एंटीऑक्सीडेंट्स से है भरपूर

विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से घर पर बने अचार की रेसिपी पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है

मेटोबॉलिज़्म बनता है बेहतर

अचार को फरमेंट करने के लिए इस्तेमाल होने वाला विनेगर यानि सिरका शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है

बनी रहती है पौष्टिकता

अचार बनाने में आग पर पकने की प्रक्रिया नहीं होती है इससे अचार में इस्तेमाल सब्ज़ियों की पौष्टिकता बरकरार रहती है.

तनाव दूर करने में मददगार

अचार फरमेंट होकर तैयार होता है. इसीलिए इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया दिमाग को शांत करने और तनाव दूर करने में मददगार हैं.

पान खाने के 5 फायदे