Kids Digital Detox: इन टिप्स से छुड़ाएं बच्चों में स्मार्टफोन की लत

By Editorji News Desk
Published on | Jan 13, 2024

खुद भी करें डिजिटल डिटॉक्स

डिजिटल डिटॉक्स जितना बच्चों के लिए जरूरी है उतना ही बड़ों के लिए भी. इसीलिए आप भी स्मार्टफोन और गैजेट्स से दूरी बनाइये, जरूरत के हिसाब से ही यूज करें

डिजिटल टाइम फिक्स करें

जैसे बच्चों का स्कूल टाइम, प्ले टाइम होता है उसी तरीके से अपने बच्चों का डिजिटल टाइम भी फिक्स करें. खाने और सोने के समय फोन बिलकुल ना दें.

एक्टिविटीज में इंवॉल्व करें

बच्चों के इंटरेस्ट को डेवलप करने के डांसिंग, स्विमिंग, जिमनास्टिक, म्यूजिक जैसी हॉबीज में इवॉल्व करें.

बच्चों के साथ DIY ट्राई करें

बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने के लिए उनके साथ DIY एक्टिविटीज ट्राई कीजिए. इससे ना सिर्फ डिजिटल डिटॉक्स होगा बल्कि आपसी बॉन्डिंग भी बढ़ेगी.

बच्चों के साथ गेम्स खेलें

जब भी आपको समय मिले आप बच्चों के साथ डांस या गेम पार्टी कर सकते हैं. मिले कैरम, लुडो, पजल जैसे गेम्स आप बच्चों के साथ खेलकर उन्हें बिजी रख सकते हैं.

सोने से पहले किताब पढ़ें

बच्चों को बुक रीडिंग की आदत डलवाएं. इसके लिए खुद भी सोने से पहले कम से कम एक घंटा समय निकालें और बच्चों के साथ कोई अच्छी किताब पढ़ें.

आउटडोर एक्टिविटी करें

डिजिटल डिटॉक्स करने का सबसे शानदार तरीका है बाहर जाना. जब भी संभव हो बच्चों को पार्क ले जाएं, उनके साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन जैसे गेम्स खेलें.