Karwa Chauth: पहली बार व्रत रख रही हैं तो जान लें कुछ रूल्स

By Editorji News Desk
Published on | Oct 28, 2023

करवा चौथ डेट

इस साल करवा चौथ 1 नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा, इसलिए आप इस दिन ही करवा चौथ का व्रत रखें.

व्रत खोलने का तरीका

करवा चौथ का निर्जला व्रत रात को चांद देखने के बाद ही खोला जाता है. चांद के साथ पति की पूजा भी की जाती है.

श्रृंगार किया जाता है

करवा चौथ के दिन शाम को पूजा के वक़्त आप सिन्दूर, चूड़ी, मंगलसूत्र, नए कपड़े पहनकर अच्छे से तैयार हों और मन से श्रृंगार करें.

रंगीन कपड़े पहनें

लाल रंग सुहागन का रंग माना जाता है इसलिए आप लाल रंग की साड़ी, सूट या जोड़ा पहनने की कोशिश करें.

सरगी की थाली

सरगी की थाली सास द्वारा दी जाती है जिसमें खाने का सामान जैसे सूखे मेवे, पान और नारियल पानी होता है. इसको सुबह जल्दी उठकर 5 बजे से पहले खाया जाता है.

कथा पढ़ें

शाम को मुहूर्त के मुताबिक भगवान की पूजा करें और कथा पढ़ें इसके बाद ही अपना व्रत खोलें.

करवा चौथ हेयर स्टाइल