कन्याओं को इस दिन आप हेयर एक्सेसिरीज़ जैसे हेयरबैंड्स और हेयर क्लिप्स दे सकते हैं.
कन्याओं को सजने संवरे का खूब शौक होता है, उनके लिए आप चूड़ियां, इयररिंग्स, ब्रेसलेट वगैरह खरीद सकते हैं.
स्कूल ले जाने के लिए बच्चों को कलरफुल लंच बॉक्स दे सकते हैं.
बच्चों के लिए आप क्यूट वॉटर बॉटल लेकर आ सकते हैं.
कन्याओं के लिए आप कलरफुल स्लिंग बैग खरीद सकते हैं.
स्टेशनरी बच्चों के काफी काम आती है, इस दिन आप कन्याओं को स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल, नोटबुक्स या क्रेयॉन्स दे सकते हैं.
बच्चों को टॉयज़ बहुत पसंद होते हैं. आप उनके खेलने के लिए कुछ टॉयज़ जैसे डॉल या सॉफ्ट टॉय लेकर आ सकते हैं.
बच्चों को पैसे इक्ट्ठा करना भी काफी पसंद होता है. इसके लिए आप उन्हें पिगी बैंग गिफ्ट कर सकते हैं.