Kanya Pujan Gift Ideas: कन्याओं के लिए 8 गिफ्ट आइडियाज

By Editorji News Desk
Published on | Oct 11, 2023

हेयर एक्सेसिरीज़

कन्याओं को इस दिन आप हेयर एक्सेसिरीज़ जैसे हेयरबैंड्स और हेयर क्लिप्स दे सकते हैं.

Image Credit: Amazon

जूलरी

कन्याओं को सजने संवरे का खूब शौक होता है, उनके लिए आप चूड़ियां, इयररिंग्स, ब्रेसलेट वगैरह खरीद सकते हैं.

Image Credit: Instagram

लंच बॉक्स

स्कूल ले जाने के लिए बच्चों को कलरफुल लंच बॉक्स दे सकते हैं.

Image Credit: Amazon

वॉटर बॉटल

बच्चों के लिए आप क्यूट वॉटर बॉटल लेकर आ सकते हैं.

Image Credit: Amazon

कूल बैग

कन्याओं के लिए आप कलरफुल स्लिंग बैग खरीद सकते हैं.

Image Credit: Amazon

स्टेशनरी

स्टेशनरी बच्चों के काफी काम आती है, इस दिन आप कन्याओं को स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल, नोटबुक्स या क्रेयॉन्स दे सकते हैं.

Image Credit: Amazon

टॉयज़

बच्चों को टॉयज़ बहुत पसंद होते हैं. आप उनके खेलने के लिए कुछ टॉयज़ जैसे डॉल या सॉफ्ट टॉय लेकर आ सकते हैं.

Image Credit: Amazon

पिगी बैंक

बच्चों को पैसे इक्ट्ठा करना भी काफी पसंद होता है. इसके लिए आप उन्हें पिगी बैंग गिफ्ट कर सकते हैं.

Image Credit: Amazonनवरात्रि के 9 रंग