International Women's Day 2024: जानें क्यों मनाया जाता है वुमेन्स डे

By Editorji News Desk
Published on | Mar 04, 2024

इंटरनेशनल वुमेन्स डे

महिलाओं को उनके हितों के प्रति जागरूक करने और हर क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए हर साल इंटरनेशनल वुमेन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.

वुमेन्स डे की शुरुआत कैसे हुई ?

साल 1908 मेंअमेरिका में मजदूर आंदोलन शुरू हुआ, जिसमें 15 हजार महिलाओं की मांग थी कि उनके वर्किंग आर्स कम किए जाएं और सैलरी बढ़ाई जाए.

1909 में मनाया गया वुमेन्स डे

इस आंदोलन के बाद साल 1909 में 8 मार्च को वुमेन्स डे मनाने की घोषणा हुई.

वुमेन्स डे की थीम

इस साल वुमेन्स डे की थीम "इंस्पायर इंक्लूजन" है, जो एक ऐसी दुनिया की मांग करती है, जहां हर किसी की रेस्पेक्ट और वैल्यू हो.

वुमेन्स डे मनाने का कारण

वुमेन्स डे को मनाने का कारण महिलाओं को हर क्षेत्र में पुरुषों के समान दर्जा मिले.

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का तोहफा

साल 2019 में मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर महिलाओं को मॉन्यूमेंट्स में फ्री- एंटी की परमिशन दी थी.

फ्री में घूमें ये जगहें

8 मार्च को आप फ्री में अपने दोस्तों के साथ ताज महल, लाल किला और कुतुब मीनार घूम सकते हैं.