International Trips: पहली बार विदेश जाने वाले ध्यान रखें 8 बातें

By Editorji News Desk
Published on | Jun 24, 2024

पासपोर्ट और वीजा

जिस देश में जाने वाले हैं वहां का आपके पास वैलिड वीजा होना चाहिए. पहले ही देखे लें कि वीजा की ज़रूरत है या नहीं.

टिकट और रिजर्वेशन

फ्लाइट की टिकट, होटल का रिजर्वेशन और दूसरे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को पहले से ऑर्गेनाइज़ कर लें.

करेंसी एक्सचेंज

अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन की करेंसी का पहले से पता करें और थोड़ी लोकल करेंसी भी साथ में रखें.

ट्रेवल बीमा

ट्रेवल बीमा लेना बहुत ज़रूरी है. इससे आपको किसी भी इमरजेंसी या नुकसान से बचने में मदद मिलेगी.

हेल्थ का ख्याल

अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन के क्लाइमेट के हिसाब से कपड़े लेकर जाएं. साथ ही अगर आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें.

भाषा

आपके ट्रेवल डेस्टिनेशन में कौन-सी भाषा बोली जाती है, इसके बारे में जानें. और बेसिक नीड्स की चीज़ों को उनकी भाषा में बोलना सीखें.

लोकल इमरजेंसी नंबर्स

वहां के इमरजेंसी नंबर्स याद रखें. साथ ही आपको अपने देश के काउंसुलेट या एम्बेसी का पता और कॉन्टेक्ट नंबर भी मालूम होने चाहिए.

लगेज

लगेज कम रखें और पूरे ट्रेवल पर अपने सामान का ध्यान रखें. साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपने पास और हैंडी रखें.

DOWNLOAD