अगली बार इन शब्दों से करें कॉफ़ी का विवरण

By Editorji News Desk
Published on | Oct 01, 2023

नटी कॉफ़ी

नटी अगर आपकी कॉफी में कोई नट्स जैसे बादाम, हेज़लनट वगेरा हैं तो उसे नटी कॉफ़ी कहते हैं.

क्रीमी कॉफ़ी

जब आपकी कॉफी बहुत स्मूथ, मिल्की और क्रीमी हो तब उसे क्रीमी कॉफ़ी कहते हैं.

फ्रूटी कॉफ़ी

अगर आपकी कॉफी फ्रूटी फ्लेवर की है जैसे बेरीज़ या ऑरेंज तो उसे फ्रूटी कॉफ़ी कहेंगे.

कैरेमल कॉफी

अगर आप कैरेमल के शौक़ीन हैं तो आप कैरेमल कॉफी ले सकते हैं.

स्पाइसी कॉफी

जब आपकी कॉफी में दालचीनी या लौंग की वजह से स्पाइसी स्वाद हो तो उसे स्पाइसी कॉफ़ी कहते हैं.

रोबस्ट कॉफी

जब कॉफी का फ्लेवर स्ट्रॉन्ग हो तब उसे रोबस्ट कॉफी कहते हैं.

बिटर कॉफ़ी

कई लोगों को अपनी कॉफी थोड़ी कड़वी पीना पसंद है जिसे हम बिटर कॉफी कहते हैं.

चॉकलेटी कॉफ़ी

इस कॉफी में कॉफी एक साथ चॉकलेट का भी स्वाद होता है.