चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल न करें. नींबू फोटोसेंसिटिविटी बढ़ाता है, जिससे सन एक्सपोजर के कारण चेहरे पर काले-धब्बे हो सकते हैं.
चेहरे पर संतरे के इस्तेमाल से नुकसान पहुंच सकता है. इसके कारण आपके चेहरे पर खुजली हो सकती है.
स्किन ब्राइटनेस के लिए अपने चेहरे पर नियासिनामाइड या विटामिन-सी सीरम लगा सकते हैं.
वॉल्नट स्क्रब में पार्टिकल्स अच्छे से पीसे हुए नहीं होते हैं, जो आपकी स्किन पर हार्श हो सकते हैं.
वॉल्नट स्क्रब की जगह चेहरे पर केमिकल एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करने से फायदा हो सकता है.
एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से चेहरे पर सुपरफिशियल बर्न्स हो सकते हैं. इसलिए घरेलू नुस्खे के रूप में चेहरे पर सेब के सिरके का इस्तेमाल न करें.
एप्पल साइडर विनेगर के बजाय अपने चेहरे पर लैक्टिक एसिड सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.