Met Gala 2024: मेट गाला में इन इंडियन ओरिजन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा

By Editorji News Desk
Published on | May 07, 2024

आलिया भट्ट

मेट गाला इवेंट के लिए आलिया भट्ट ने सब्यसाची की डिजाइनर की हुई क्लासिक शिमरी साड़ी पहनी.

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने इस इवेंट के लिए साड़ी गाउन पहना है, जिसे राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है.

नताशा पुनावाला

नताशा पूनावाला डिजाइनर जॉन गैलियानो द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम में नज़र आईं.

मोना पटेल

मोना पटेल ने मेट गाला में ऑफ-शोल्डर, बॉडी-हगिंग, आइरिस वैन हर्पेन गाउन पहना. उनका यह लुक काफी एलिगेंट है.

मिंडी कलिंग

एक्टर और प्रोड्यूसर मिंडी कलिंग ने इस साल मेट गाला में गौरव गुप्ता डिजाइन किया हुआ न्यूड कॉउचर गाउन पहना था.

अंबिका मोड़

अंबिका मोड़ ने लोवे के मोनोक्रोम ब्लैक और व्हाइट गाउन में मेट गाला में अपना पहला रेड कार्पेट डेब्यू किया.

सिमोन एशले

वोग इंडिया कवर स्टार प्रबल गुरुंग डिजाइनर कटआउट नेवी ब्लू ड्रेस में मेट गाला रेड कार्पेट पर पहुंचीं.

सब्यसाची मुखर्जी

इस इवेंट में सब्यसाची मुखर्जी ने एम्ब्रॉइड्री वाला कॉटन डस्टर कोट पहना, साथ में उन्होंने व्हाइट शर्ट और पैंट पहनी.