स्वतंत्रता दिवस आने वाला है और इस दिन अगर आप कुछ ट्रे़डिशनल पहनना चाहते हैं तो एक्टर्स से इन्स्पिरेशन ले सकतें हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का सफेद रंग पहनना चाहते हैं तो सारा अली खान से इन्स्पिरेशन ले सकते हैं.
इस बार सारा की तरह व्हाइट चिकनकारी सूट ट्राई करें.
व्हाइट कलर का फ्लोरल सूट भी इस दिन को ख़ास बनाने के लिए काफी है.
अगर तिरंगे का नारंगी रंग का कुछ पहनना चाहते हैं तो हिना खान की तरह कुछ ऐसा सूट पहन सकते हैं.
गर्मी के मौसम में कॉटन का सूट सबसे सही रहेगा, सारा से लें इन्स्पिरेशन.
स्वतंत्रता दिवस पर किसी फंक्शन में जाना हो तो इस तरह का स्ट्रेट प्लाज़ो सूट ट्राई कर सकते हैं.