Retinol Uses: जानें विंटर सीजन में रेटिनॉल का कैसे करें यूज

By Editorji News Desk
Published on | Dec 14, 2023

स्किन के लिए रेटिनॉल

रेटिनॉल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से स्किन हेल्दी के साथ-साथ यंग नजर आती है.

रेटिनॉल के टाइप

विंटर सीजन में स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए अपने चेहरे पर ऑयल बेस्ड रेटिनॉल लगाएं.

कब करें रेटिनॉल का यूज

रेटिनॉल का इस्तेमाल दिन में करें. रात को सोने से पहले चेहरे पर रेटिनॉल लगाना जरूरी नहीं है.

कितनी बार करें रेटिनॉल का यूज

चेहरे पर रेटिनॉल का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए. हफ्ते में केवल 2-3 बार करें.

कैसे लगाएं चेहरे पर रेटिनॉल

चेहरे पर थोड़ा-सा मॉइश्चराइजर लगाने के करीब 15 मिनट बाद स्किन पर रेटिनॉल का यूज करें. इस तरह से रेटिनॉल का इस्तेमाल करने को सैंडविच मेथड कहा जाता है.

रेटिनॉल स्किन बेनेफिट्स

ऑयली स्किन के लिए रेटिनॉल फायदेमंद है. रेटिनॉल को चेहरे पर लगाने से ऑयल प्रोडक्शन कंट्रोल हो जाता है.

स्किन को रखे यंग

यंगर लुकिंग स्किन पाने के लिए रेटिनॉल का यूज किया जा सकता है. यह रिंकल्स और फाइन लाइन्स की समस्या को भी कम करता है.