Hair Care: बालों की चमक बढ़ाने के लिए ऐसे लगाएं अलसी के बीज

By Editorji News Desk
Published on | Feb 15, 2024

बीज की तैयारी

बालों पर असली के बीज लगाने के लिए सबसे पहले उन्हें पीसकर पाउडर बना लें.

ऑयल के साथ मिलाएं

एक चम्मच अलसी के बीज के पाउडर को नारियल तेल, बादाम तेल, या जैतून तेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें.

बालों पर लगाएं

अब यह पेस्ट अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. ध्यान रखें कि हर एक बाल की जड़ तक पेस्ट पहुंच जाए.

मसाज करें

अब जेंटली सर्कुलर मोशन में स्कैल्प की मसाज करें. मसाज करने से सर्कुलेशन बढ़ता है और न्यूट्रिशन बालों की जड़ों तक पहुंचता है.

रात भर रहने दें

पेस्ट को रात भर या कम से कम एक घंटे तक बालों पर रहने दें ताकि स्किन और बालों को न्यूट्रिएंट्स अब्सॉर्ब करने का समय मिल सके.

शैम्पू से धो लें

सुबह उठकर शैम्पू से अपने बालों को धो लें.

कितनी बार यूज़ करें

इसे हफ्ते में दो बार या एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है. असली के बीज में मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मज़बूती और चमक देते हैं.