Pigmentation: झाइयों से हैं परेशान, ब्लैक टी वॉटर का करें इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | Feb 21, 2024

पिगमेंटेशन की समस्या

मेलास्मा, स्किन इरिटेशन और प्रेग्नेंसी के कारण चेहरे पर झाइयां हो सकती है. पिगमेंटेशन कम करने के लिए ब्लैक टी वाटर काम आ सकता है.

कैसे बनाएं ब्लैक टी

सबसे पहले डिस्टिल्ड वाटर को अच्छे से उबाल लें.

स्टेप-2

अब उबलते पानी में 1 चम्मच काली चाय की पत्तियां डालें.

स्टेप-3

पत्ती को पानी में करीब 2 घंटे तक भीगने के लिए छोड़ दें.

स्टेप-4

अब छलनी की मदद से पानी को छानकर बर्तन या बोतल में भर लें.

कैसे करें यूज?

इस पानी में कॉटन बॉल को भिगोएं और इसे पिगमेंटेशन वाली जगह पर लगाने से फायदा हो सकता है.

कितनी बार लगाएं?

दिन में दो बार इसे चेहरे पर लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या कम हो सकती है.