केवल सर्दी के मौसम में ही नहीं बल्कि गर्मी में भी लिप्स ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में आपको अपने लिप्स की केयर करनी चाहिए.
हाइड्रेशन जरूरी है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण लिप्स ड्राई हो जाते हैं. इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं.
अपने होंठों को हार्मफुल यूवी रेज़ से बचाएं. इसके लिए एसपीएफ बेस्ड लिप बाम का इस्तेमाल करें.
गर्मी के मौसम में लिप्स को हेल्दी रखने के लिए एक्सफोलिएट करना जरूरी है. एक्सफोलिएशन से डेड स्किन रिमूव हो जाती है.
सुबह या सोने से पहले लिप्स पर मलाई लगाकर मसाज करने से फायदा होगा. मलाई से लिप्स सॉफ्ट हो जाते हैं.
गर्मियों में लिप्स को हेल्दी रखने के लिए लिप मास्क लगाएं. आप बाजार से यह मास्क खरीद सकते हैं.
गर्मी में लिप्स को सॉफ्ट बनाने के लिए आप नैचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप होंठों पर बादाम का तेल लगा सकते हैं.
इस बात का ध्यान रखें कि लिप्स पर लो क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. ब्रांडेड चीजें ही खरीदें.