Lip Care Tips: गर्मी में ड्राई नहीं होंगे होंठ, करें ये काम

By Editorji News Desk
Published on | May 06, 2024

समर लिप केयर

केवल सर्दी के मौसम में ही नहीं बल्कि गर्मी में भी लिप्स ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में आपको अपने लिप्स की केयर करनी चाहिए.

हाइड्रेशन

हाइड्रेशन जरूरी है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण लिप्स ड्राई हो जाते हैं. इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं.

सन प्रोटेक्ट

अपने होंठों को हार्मफुल यूवी रेज़ से बचाएं. इसके लिए एसपीएफ बेस्ड लिप बाम का इस्तेमाल करें.

एक्सफोलिएट करें

गर्मी के मौसम में लिप्स को हेल्दी रखने के लिए एक्सफोलिएट करना जरूरी है. एक्सफोलिएशन से डेड स्किन रिमूव हो जाती है.

मसाज करें

सुबह या सोने से पहले लिप्स पर मलाई लगाकर मसाज करने से फायदा होगा. मलाई से लिप्स सॉफ्ट हो जाते हैं.

लिप मास्क यूज़ करें

गर्मियों में लिप्स को हेल्दी रखने के लिए लिप मास्क लगाएं. आप बाजार से यह मास्क खरीद सकते हैं.

नैचुरल ऑयल

गर्मी में लिप्स को सॉफ्ट बनाने के लिए आप नैचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप होंठों पर बादाम का तेल लगा सकते हैं.

नो लोकल प्रोडक्ट्स

इस बात का ध्यान रखें कि लिप्स पर लो क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. ब्रांडेड चीजें ही खरीदें.