Eye Care: गर्मी में ऐसे रखें अपनी आंखों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान

By Editorji News Desk
Published on | May 27, 2024

आई केयर

गर्मियों में आंखों की देखभाल करना बहुत जरूरी है , क्योंकि इस समय धूप और गर्मी की वजह से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है.

यूवी प्रोटेक्शन ग्लासेस

गर्मी के मौसम में अच्छी क्वालिटी का चश्मा पहनें, जो आपकी आंखों को हार्मफुल UV-A और UV-B किरणों से बचाने में मदद करे.

ठंडे पानी से धोएं आंखें

आंखों को राहत देने के लिए दिन में दो-तीन बार ठंडे पानी से आंखों को धोएं. इससे आंखों में ताजगी बनी रहती है.

सही डाइट

गर्मी में हेल्दी आंखों के लिए अपनी डाइट का खास ध्यान रखें. खाने में विटामिन्स से भरपूर चीजें शामिल करें.

चेकअप करवाएं

अगर आपको आंखों में किसी तरह की खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो तुरंत चेकअप करवाएं.

एसी से करें बचाव

आंखों में डायरेक्ट एसी की हवा न लगने दें. इसके कारण आंखें ड्राई हो सकती है.

हाइड्रेटेड रहें

गर्मी में पानी जरूर पीएं. यह आपकी आंखों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं.

फल खाएं

फलों में भरपूर मात्रा में पानी होता है. इस गर्मी खीरा, तरबूज और संतरा जैसे फल खाएं.