Hack: छिले हुए लहसुन को इस तरह करें स्टोर, महीनों तक नहीं होंगे खराब

By Editorji News Desk
Published on | Jan 13, 2024

लहसुन को स्टोर कैसे करें

छिला हुआ लहसुन आसानी से खराब हो जाता है, लेकिन अगर लहसुन को सही तरह से स्टोर किया जाए, तो आप इन्हें लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं.

स्टेप-1

सबसे पहले लहसुन को छिलकर धूप में अच्छे से सुखा लें, ताकि इनमें नमी न रहे.

स्टेप-2

अब एक जार को अंदर की तरफ से टिश्यू पेपर से कवर कर लें और इसमें छिले हुए लहसुन डालें.

स्टेप-3

जार के ढक्कन को अच्छे से बंद करके इसे फ्रिज में स्टोर करके रख दें.

महीनों तक करें इस्तेमाल

आप कई महीनों तक इन लहसुन का इस्तेमाल खाने में कर सकते हैं.

कटे हुए लहसुन को स्टोर कैसे करें?

कटे और पीसे हुए लहसुन को स्टोर करने के लिए टिफिन या डिब्बे का इस्तेमाल करना चाहिए.