अगर आपके पास नेलपेंट रिमूवर खत्म हो गया है, तो आप कुछ नैचुरल चीजों की मदद से भी नेल पॉलिश हटा सकते हैं.
नेल पेंट रिमूव करने के लिए सिरका काम आ सकता है. बस सिरका में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं. अब कॉटन बॉल को इसमें भिगोकर नेल पेंट हटाएं.
हैंड सैनिटाइजर से न केवल जर्म्स मर जाते हैं बल्कि नेल पेंट भी रिमूव हो सकती है.इसके लिए नाखूनों पर हैंड सैनिटाइजर लगाएं और इसे रूई से रगड़ लें.
नेल पेंट को रिमूव करने के लिए रबिंग अल्कोहल काम आ सकता है. बस रूई को इसमें भिगोकर नाखूनों पर लगाएं.
परफ्यूम का इस्तेमाल खुशबू के लिए किया जाता है. आप परफ्यूम से नेल पेंट भी रिमूव कर सकते हैं.
नेल पॉलिश हटाने के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल करें. बस पुरानी नेल पेंट के ऊपर नई नेल पेंट लगाएं और रूई से इसे हटा लें.