नींद की कमी और स्ट्रेस के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं. आप इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए DIY मास्क ट्राई कर सकते हैं.
ज्यादा सन एक्सपोजर से लेकर शरीर में मेलानिन की कमी के कारण डार्क सर्कल्स होने लगते हैं.
एक कटोरी में 1 चम्मच दही में 3/4 चम्मच हल्दी और 3/4 चम्मच कॉफी डालें.
अब सभी चीजों को मिक्स कर लें. लीजिए बन गया होमेमड मास्क.
एक साफ ब्रश की मदद इस मास्क को आंखों के नीचे अच्छे से लगाएं.
करीब 10 मिनट बाद जब मास्क सूख जाए, तब फेस वॉश कर लें और फिर देखें असर.
इस मास्क को लगाने से न केवल डार्क सर्कल्स हल्के हो जाएंगे बल्कि आंखों की सूजन भी कम हो जाएगी.