Skin Care: ये Diy Mask लगाएं, डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाएं

By Editorji News Desk
Published on | Jan 19, 2024

डार्क सर्कल्स की समस्या

नींद की कमी और स्ट्रेस के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं. आप इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए DIY मास्क ट्राई कर सकते हैं.

डार्क सर्कल्स के कारण

ज्यादा सन एक्सपोजर से लेकर शरीर में मेलानिन की कमी के कारण डार्क सर्कल्स होने लगते हैं.

स्टेप-1

एक कटोरी में 1 चम्मच दही में 3/4 चम्मच हल्दी और 3/4 चम्मच कॉफी डालें.

स्टेप-2

अब सभी चीजों को मिक्स कर लें. लीजिए बन गया होमेमड मास्क.

स्टेप-3

एक साफ ब्रश की मदद इस मास्क को आंखों के नीचे अच्छे से लगाएं.

स्टेप-4

करीब 10 मिनट बाद जब मास्क सूख जाए, तब फेस वॉश कर लें और फिर देखें असर.

मास्क के फायदे

इस मास्क को लगाने से न केवल डार्क सर्कल्स हल्के हो जाएंगे बल्कि आंखों की सूजन भी कम हो जाएगी.