गर्मी के मौसम में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है. ऑयल के कारण चेहरे पर आसानी से गंदगी जम जाती है, जिससे पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं.
गर्मी में स्किन को ज्यादा ऑयली होने से रोकने के लिए फेस क्लींज़ करें. दिन में कम से कम दो बार चेहरा साफ करना जरूरी हैं.
गर्मी के मौसम में स्किन पर ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय, चेहरे पर जेल प्रोडक्ट्स लगाएं.
स्किन को एक्सफोलिएट करने से भी चेहरे पर मौजूद ऑयल अब्जॉर्ब हो जाता है. हफ्ते में कम से कम 2-3 बार एक्सफोलिएशन जरूरी है.
गर्मी में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है. ऐसे में आप चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं या आइस फेशियल कर सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी और चंदन से बने फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. ये स्किन को ऑयल फ्री रखने के साथ-साथ हेल्दी भी बनाते हैं.
गर्मी में चेहरे पर ऑयल अब्जॉर्बिंग प्रोडक्ट्स लगाएं. आप ब्लॉटिंग पेपर का यूज़ कर सकते हैं.
सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करके भी आप ऑयली स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. सीटीएम प्रोसीजर फॉलो करें.