बदलते मौसम के कारण भी हेयर फॉल की समस्या होने लगती है. झड़ते बालों की परेशानी को कम करने के लिए टोनर फायदेमंद होते हैं.
घर पर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में फिल्टर पानी डालें.
अब पानी में चाय पत्ती, मेथी के दाने, कलौंजी, अदरक, प्याज के छिलके और करी पत्ते डालकर सभी चीजों को करीब 5 मिनट तक उबलने दें.
5 मिनट बाद इस पानी को एक स्प्रे बोतल में छान लें. लीजिए तैयार है टोनर.
इस टोनर को आप 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
इस टोनर को स्कैल्प पर लगाएं. टोनर लगाने के बाद हल्के हाथों से हेड मसाज करें.
हफ्ते में 3 बार इस टोनर के इस्तेमाल से फायदा हो सकता है.