Hair Fall Toner: ये टोनर लगाएं, झड़ते बालों से छुटकारा पाएं

By Editorji News Desk
Published on | Mar 05, 2024

हेयर फॉल की समस्या

बदलते मौसम के कारण भी हेयर फॉल की समस्या होने लगती है. झड़ते बालों की परेशानी को कम करने के लिए टोनर फायदेमंद होते हैं.

स्टेप-1

घर पर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में फिल्टर पानी डालें.

स्टेप-2

अब पानी में चाय पत्ती, मेथी के दाने, कलौंजी, अदरक, प्याज के छिलके और करी पत्ते डालकर सभी चीजों को करीब 5 मिनट तक उबलने दें.

स्टेप-3

5 मिनट बाद इस पानी को एक स्प्रे बोतल में छान लें. लीजिए तैयार है टोनर.

स्टेप-4

इस टोनर को आप 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.

कैसे लगाएं टोनर?

इस टोनर को स्कैल्प पर लगाएं. टोनर लगाने के बाद हल्के हाथों से हेड मसाज करें.

कितनी बार लगाएं टोनर?

हफ्ते में 3 बार इस टोनर के इस्तेमाल से फायदा हो सकता है.