Weight Loss: इस कहवा को पीने से होगा वेट लॉस, जानें रेसिपी

By Editorji News Desk
Published on | Apr 04, 2024

स्टेप-1

वेट लॉस के लिए कहवा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी डालें.

स्टेप-2

अब इस पानी में कटा हुआ अदरक, जीरा, दालचीनी की डंडी, हरी इलायची, अजवाइन, मेथी के दाने डालकर सभी चीजों को अच्छे से उबाल लें.

स्टेप-3

कुछ देर बाद पानी का रंग बदल जाएगा, तब चाय को छलनी की मदद से छान लें.

स्टेप-4

आखिर में इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं. इससे कहवा का स्वाद बढ़ जाएगा.

कब पीएं?

लीजिए तैयार है वेट लॉस कहवा और इसे रोज़ाना खाली पेट पीएं.

कहवा पीने के फायेद

सिरदर्द होने पर भी यह चाय एक असदार घरेलू उपाय है. साथ ही, इसे बनाना भी बेहद आसान है.

इम्यूनिटी बूस्ट होगी

इस कहवा को पीने से न केवल वजन कम हो सकता है बल्कि इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है

बेहतर डाइजेशन

अगर आप डाइजेशन से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको इस चाय को पीने से फायदा हो सकता है.