मौसम बदलने का असर स्किन पर भी पड़ता है. गर्मियां आने वाली हैं और त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी है. इसके लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में गुलाब जल, शहद और 1 नींबू का रस निचोड़ लें.
अब सभी चीजों को एक चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स कर लें.
लीजिए बन गया समर हाइड्रेटिंग पैक. इस पैक का इस्तेमाल स्किन पर करें.
एक साफ ब्रश की मदद से पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें.
इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से फायदा होगा.
इस फेस पैक को लगाने से ड्राई स्किन सॉफ्ट हो जाएगी. साथ ही, स्किन टोन भी बेहतर हो सकती है.