Skin Care: इस पैक को लगाने से चेहरा रहेगा हाइड्रेट

By Editorji News Desk
Published on | Mar 05, 2024

हाइड्रेटिंग फेस पैक

मौसम बदलने का असर स्किन पर भी पड़ता है. गर्मियां आने वाली हैं और त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी है. इसके लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टेप-1

फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में गुलाब जल, शहद और 1 नींबू का रस निचोड़ लें.

स्टेप-2

अब सभी चीजों को एक चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स कर लें.

स्टेप-3

लीजिए बन गया समर हाइड्रेटिंग पैक. इस पैक का इस्तेमाल स्किन पर करें.

कैसे लगाएं

एक साफ ब्रश की मदद से पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें.

कितनी बार लगाएं पैक?

इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से फायदा होगा.

पैक लगाने का फायदा

इस फेस पैक को लगाने से ड्राई स्किन सॉफ्ट हो जाएगी. साथ ही, स्किन टोन भी बेहतर हो सकती है.