Cucumber Ice Cubes: खीरे से बनाएं आइस क्यूब्स, पाएं दमकती त्वचा

By Editorji News Desk
Published on | Jun 06, 2024

कुकुंबर आइस क्यूब्स

चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल किया जाता है. खीरा स्किन के लिए फायदेमंद होता है. आप चेहरे पर कुकुंबर आइस क्यू्ब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे बनाएं कुकुंबर आइस क्यूब्स?

कुकुंबर आइस क्यू्ब्स बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को धोकर कद्दूकस कर लें.

खीरे का रस निचोड़ें

अब कद्दूकस किए हुए खीरे को निचोड़कर इसका रस निकाल लें.

फ्रिज में रखें ट्रे

खीरे के रस को आइस क्यूब ट्रे में डालकर रेफ्रिजरेटर में करीब 4-5 घंटे तक के लिए रखें.

कैसे करें क्यूब्स का यूज़?

कुकुंबर आइस क्यूब्स को अपने फेस पर सर्कुलर मोशन में कम से कम 5 मिनट तक रब करें.

कुकुंबर आइस क्यू्ब्स के फायदे

चेहरे पर कुकुंबर आइस क्यू्ब्स लगाने से चेहरे की ड्राईनेस कम होगी और आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी.

डार्क स्पॉट्स होंगे कम

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो कुकुंबर आइस क्यूब्स लगाने से यह हल्के हो सकते हैं.