ब्राइट और ग्लास स्किन पाने के लिए आप रोशनी चोपड़ा का यह बोटोक्स मास्क ट्राई कर सकते हैं.
बोटोक्स मास्क बनाने के लिए आपको 1 केला, 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच दही चाहिए होगी.
मास्क बनाने के लिए एक बाउल में केले को मैश करके इसमें चावल का आटा और दही मिला लें.
लीजिए बन गया बोटोक्स मास्क. इस मास्क का इस्तेमाल करें.
एक साफ ब्रश की मदद से बोटोक्स मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें.
करीब 15-20 मिनट बाद फेस को कॉटन पैड की मदद से साफ करें. ध्यान रखें कि फेस वॉश नहीं करना है.
हफ्ते में एक बार इस बोटोक्स मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करने लगेगी.