Period Hygiene: पीरियड्स में हाइजीन से जुड़ी ये बातें जानना है जरूरी

By Editorji News Desk
Published on | Mar 23, 2024

पीरियड हाइजीन

पीरियड्स के दौरान हाइजीन मेंटेन करना जरूरी होता है. वरना इंफेक्शन हो सकता है. चलिए जानते हैं पीरियड्स में कैसे करें हाइजीन मेंटेन.

सही समय पर बदलें पैड

पीरियड्स के दौरान 4-6 घंटे के भीतर पैड बदलें. ब्लड फ्लो के अनुसार ये ड्यूरेशन बदल सकती है.

जेनिटल एरिया को रखें साफ

जेनिटल एरिया को साफ रखें. वेजाइना को साफ करें. इसके लिए फेमेनाइन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हैंड वॉश करें

पैड बदलने के बाद हैंड वॉश जरूर करें. अगर हाथ नहीं धो सकते हैं, तो सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.

साफ अंडरवियर पहनें

अगर अंडरवियर पर खून लग गया है, तो इसे बदलें. साफ अंडरवियर पहनें. गंदे अंडरवियर के कारण इंफेक्शन हो सकता है.

रोज़ाना नहाएं

पीरियड्स के दौरान रोज़ाना नहाएं. नहाने से न केवल आप फ्रेश फील करेंगे बल्कि बॉडी भी साफ रहेगी.

मेंस्ट्रुअल कप

पीरियड्स में हाइजीन मेंटेन करने के लिए मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करे. यह आसानी से ब्लड को होल्ड करता है, जिससे लीकेज की परेशानी नहीं होती है.

हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स से बचें

जेनिटल एरिया को क्लीन रखने के लिए हार्श केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें.