लंबे नाखून देखने में बेहद सुंदर लगते हैं. अगर आपके नाखूनों की ग्रोथ नहीं होती है, तो आप घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
लंबे नाखूनों की चाहत पूरी करने के लिए लहसुन काम आएगा. लहसुन को नाखूनों पर रगड़ने से यह लंबे हो सकते हैं
नींबू के रस में विटामिन सी पाया जाता है, जो नाखूनों की ग्रोथ में मदद कर सकता है. लेमन जूस को ऑलिव ऑयल में मिलाकर नाखूनों पर लगाएं.
एग शेल्स में कैल्शियम पाया जाता है, जो नेल्स की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है. बस एग शेल्स को अच्छे से पीसकर इसे क्लियर नेलपेंट में मिलाकर नाखूनों पर लगाएं
ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन और नाखूनों को बढ़ाने में मदद करता है.
ऑरेंज जूस में पाया जाने वाला विटामिन सी न केवल नाखूनों के ग्रोथ के लिए असरदार है बल्कि इसके उपयोग से नाखून मजबूत भी होते हैं.