Underarm Smell: अंडरआर्म्स की बदबू से ऐसे पाएं राहत

By Editorji News Desk
Published on | May 30, 2024

अंडरआर्म्स की बदबू

गर्मी के मौसम में अंडरआर्म्स से पसीने की बदबू ज्यादा आती है. अंडरआर्म्स की बदबू से राहत पाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

कॉटन के कपड़े पहनें

गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनें, ताकि यह पसीने को आसानी से सोख ले. इस मौसम में जॉर्जट और सिल्क के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

अंडरआर्म्स को रखें साफ

अंडरआर्म्स वाले एरिया को साफ रखें. बालों के कारण नमी और बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे बदबू आने लगती है.

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने अंडरआर्म्स पर लगा लें. इससे पसीने की बदबू कम हो सकती है.

नींबू का छिलका

आप नहाने के पानी में नींबू का छिलका डाल सकते हैं. इस पानी से नहाने से शरीर से बदबू कम आएगी.

रोजाना नहाएं

गर्मी के मौसम में रोजाना नहाएं. नहाने से कुछ हद तक अंडरआर्म्स से पसीने की बदबू नहीं आएगी.

गुलाब जल

गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से परेशान हैं, तो नहाने के पानी में गुलाब जल डालकर नहाएं.