Foot Odor: अब पैरों की बदबू से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, करें ये काम

By Editorji News Desk
Published on | May 23, 2024

पैरों की बदबू दूर कैसे करें?

गर्मी में पसीने के कारण पैरों से ज्यादा बदबू आती है. कई बार पैरों की बदबू के कारण शर्मिंदा भी होना पड़ता है. इस समस्या से राहत पाने के लिए ये काम करें

फुट सोक

पैरों की बदबू को दूर करने के लिए फुट सोक एक असरदार उपाय है. पानी में एप्सम सॉल्ट और टी-ट्री ऑयल डालें. अब इसमें अपने पैरों को भिगो लें.

साफ मोज़े पहनें

गर्मी में पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए रोजाना मोजे़ को बदलें. गंदे सॉक्स के कारण फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

फिटकरी का पानी

एक टब पानी में फिटकरी डालकर रखें. कुछ देर बाद फिटकरी को निकाल दें और इस पानी में अपने पैरों को भिगोएं.

संतरे का छिलका

पानी में संतरे के छिलके डालें. करीब 15-20 मिनट बाद इस पानी में अपने पैरों को सोक करें. ऐसा करने से पैरों से बदबू नहीं आएगी.

पैरों को रखें साफ

गर्मी में पसीने के कारण पैरों से बदबू आती है. इसलिए पैरों को हमेशा साफ रखें. पैरों को स्क्रब करें.

गुलाब जल

गुलाब जल में नींबू का रस मिक्स करके पैरों पर लगाने से भी बदबू दूर हो सकती है.

साफ जूते पहनें

गर्मी के मौसम में पैरों से बदबू न आए, इसके लिए साफ जूते पहनें. हफ्ते में एक बार जूतों को जरूर धोएं.