गर्मी के मौसम में हो गए हैं मुंह में छाले? ये उपाय आएंगे काम

By Editorji News Desk
Published on | Jun 10, 2024

मुंह के छाले

गर्मी में खाना आसानी से डाइजेस्ट नहीं होता है. ऐसे में मुंह में छाले हो जाते हैं. छाले होने पर आप ये नुस्खे आजमा सकते हैं.

कच्चा दूध

ठंडे और कच्चे दूध को 2-3 मिनट तक मुंह में घुमाने से छाले से राहत मिल सकती है.

पानी पीएं

मुंह में छाले होने पर भरपूर मात्रा में पानी पीएं. दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना न भूलें.

बर्फ

बर्फ के टुकड़े को एक कपड़े में लपेटकर छाले पर हल्के हाथ से रगड़ें. यह दर्द और सूजन को कम करता है.

मुलायम खाना खाएं

गर्मी के मौसम में मुंह में छाले होने पर ठंडा और मुलायम खाना खाएं, ताकि छालों पर कम दबाव पड़े और दर्द कम हो.

लौंग का तेल

छाले पर लौंग का तेल लगाने से भी इस समस्या से राहत मिलती है. आपको बाजार में आसानी से लौंग का तेल मिल जाएगा.

तुलसी के पत्ते

गर्मी में छालों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के पत्ते चबाने से फायदा होगा. पत्ते चबाने के बाद पानी जरूर पीएं.

नमक का पानी

नमक में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. ऐसे में नमक के पानी से गरारे करने से भी मुंह के छाले ठीक हो सकते हैं