Cleaning: गर्मी में बाथरूम की बदबू से हो गए हैं परेशान? करें ये काम

By Editorji News Desk
Published on | May 25, 2024

बाथरूम की बदबू

गर्मी में बाथरूम की बदबू बढ़ जाती है. इसके कारण मेहमानों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है. बदबू दूर करने के लिए ये काम करें.

एसेंशियल ऑयल

पानी में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें. अब इसे अपने टॉयलेट में स्प्रे कर लें. इस स्प्रे के इस्तेमाल से बदबू दूर हो जाएगी.

ऑरेंज पील फ्रेशनर

संतरे के छिलके को पानी में भिगो लें. बस जब पानी का रंग बदल जाए, तब इस पानी का इस्तेमाल बदबू दूर करने के लिए करें.

टॉयलेट बॉम्ब

बाजार से आप टॉयलेट बॉम्ब खरीद सकते हैं. ये बदबू से राहत पाने का एक असरदार तरीका.

क्लीनर बनाएं

बेकिंग सोडा, विनेगर, नींबू का रस और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करके क्लीनर बनाएं. इस क्लीनर से बाथरूम साफ करें.

इन बातों का रखें ध्यान

बाथरूम में गीले कपड़े न छोड़ें. खासतौर पर तौलिया. इसके कारण बाथरूम से ज्यादा बदबू आती है.

वेंटिलेशन पर दें ध्यान

सही वेंटिलेशन न होने की वजह से भी बाथरूम से बदबू आने लगती है. इसलिए बाथरूम की खिड़कियां खोले रखें.

ड्रेनेज सिस्टम

बाथरूम के ड्रेनेज सिस्टम पर खास ध्यान दें. नाली में फंसे कचरे की वजह से बदबू आ सकती है.