गर्मी में बाथरूम की बदबू बढ़ जाती है. इसके कारण मेहमानों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है. बदबू दूर करने के लिए ये काम करें.
पानी में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें. अब इसे अपने टॉयलेट में स्प्रे कर लें. इस स्प्रे के इस्तेमाल से बदबू दूर हो जाएगी.
संतरे के छिलके को पानी में भिगो लें. बस जब पानी का रंग बदल जाए, तब इस पानी का इस्तेमाल बदबू दूर करने के लिए करें.
बाजार से आप टॉयलेट बॉम्ब खरीद सकते हैं. ये बदबू से राहत पाने का एक असरदार तरीका.
बेकिंग सोडा, विनेगर, नींबू का रस और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करके क्लीनर बनाएं. इस क्लीनर से बाथरूम साफ करें.
बाथरूम में गीले कपड़े न छोड़ें. खासतौर पर तौलिया. इसके कारण बाथरूम से ज्यादा बदबू आती है.
सही वेंटिलेशन न होने की वजह से भी बाथरूम से बदबू आने लगती है. इसलिए बाथरूम की खिड़कियां खोले रखें.
बाथरूम के ड्रेनेज सिस्टम पर खास ध्यान दें. नाली में फंसे कचरे की वजह से बदबू आ सकती है.