क्या आपके घर में चींटियां हो गई हैं? इन्हें भगाने के लिए आपको महंगे एंटी- इंसेक्ट प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है. आप इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चींटी भगाने के लिए एक स्प्रे में सिरका और पानी मिक्स करें. अब इसे चींटी वाली जगह पर स्प्रे करें.
जहां पर चींटियां आती हैं, वहां काली मिर्च पाउडर छिड़क दें. चींटियां मिर्च की गंध से दूर भाग जाएंगी.
पुदीने का तेल भी चींटी को भगाने के काम आ सकता है. पुदीने के तेल की महक से चींटियां भाग जाती हैं.
चींटियो को भगाने का सबसे असरदार तरीका है नमक का इस्तेमाल करना. बस जहां चींटियां हैं, वहां नमक छिड़क दें.
चींटियां भगाने के लिए बोरेक्स पाउडर का यूज़ करें. बोरेक्स पाउडर में पानी और चीनी डालकर इसे चींटियों पर डालें.
एक बाउल में बेकिंग सोडा और चीनी मिक्स करें. इसे खाकर चींटियां मर सकती हैं.
अगर आपके घर में चींटियां हो गई हैं, तो इन्हें भगाने के लिए लाल मिर्च पाउडर काम आएगा.