शादी के दिन दुल्हन अपना मेकअप पार्लर में करवाती है लेकिन शादी के बाद क्या? अगर शादी के बाद आप अपना मेकअप खुद करने वाले हैं तो इन बातों का ध्यान रखे.
अगर आप लिप्स बोल्ड रखना चाहते हैं यानि रेड लिपस्टिक लगा रहे हैं तो आप आई मेकअप कम ही रखें.
शादी के दिन भी फेस पर हेवी बेस लगाया जाता है, इसलिए शादी के अगले दिन बेस हल्का ही रखें.
शादी के एकदम बाद दुल्हन को हेवी कपड़े पहनाए जाते हैं इसलिए मेकअप थोड़ा सिंपल रखेंगे तो अच्छा लुक आएगा.
अब शादी हो गई है तो मांग में लगा सिंदूर अपने आप ही लुक को इन्हैंस कर देगा.
शादी के अगले दिन अक्सर न्यू ब्राइड साड़ी पहनती हैं और साड़ी पर छोटी सी बिंदी आपके लुक को पूरा करेगी.
शादी के फंक्शन में आपने लगभग सभी हेयरस्टाइल ट्राई कर लिए होंगे, इसलिए शादी के अगले दिन आप स्ट्रेट बालों से लुक पूरा कर सकते हैं.