गंदे सिंक के कारण किचन से बदबू आने लगती है. किचन को खुशबूदार बनाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
किचन से आ रही बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसे खुले डिब्बे में रखकर किचन में रख दें.
गंदगी के कारण किचन से बदबू आती है. इसके लिए पानी और व्हाइट विनेगर को उबाल लें. अब इस लिक्विड का इस्तेमाल किचन की बदबू दूर करने के लिए करें.
नींबू के टुकड़ों को पानी में उबालकर इस पानी को एक बोतल में डालें. अब इसे किचन में स्प्रे कर लें. ऐसा करने से किचन महकने लगेगा.
बदबू दूर करने का एक असरदार उपाय है एसेंशियल ऑयल. लैवेंडर या टी ट्री ऑयल में पानी मिक्स करके इसे किचन में छिड़कने से फायदा होगा.
रूई पर वनीला एक्सट्रैक्ट की कुछ बूंदें डालें और इसे किचन के कोनों में रख दें.
कॉफी सिर्फ पीने के लिए ही नहीं, आप इससे बदबू भी दूर कर सकते हैं. बस कॉफी ग्राउंड्स को बाउल में डालकर किचन काउंटर पर रख दें.
किचन में सिंक के पाइप से भी बदबू आती है. इसलिए फ्रिज से लेकर कूड़ेदान तक, किचन की हर एक चीज़ को साफ रखना बेहद जरूरी है.