क्या आपने नई सैंडल खरीदी है, जिसके कारण शूट बाइट की समस्या हो गई है? इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप इन 6 घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
शू बाइट होने पर पैरों में नारियल का तेल लगाएं. तेल लगाने से यह घाव ठीक हो जाएगा.
नई सैंडल से पैर कट गया है, तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल से जलन नहीं होती है.
शूट बाइट के कारण जलन और दर्द को कम करने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल करें. बर्फ को पैरों पर डायरेक्ट नहीं, एक कपड़े में लपेटकर फिर रब करें.
ब्लैक टी में टैनिन पाया जाता है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है. टी बैग को गर्म पानी में डिप करके ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इस्तेमाल करें.
शूट बाइट से परेशान हैं, तो आपको चोट वाली जगह पर कच्चा और शुद्ध शहद लगाना चाहिए.
अगर सैंडल के कारण पैरों में सूजन आ गई है, तो गुनगुने पानी से सेंक करें. इस बात का ध्यान रखें कि कटने या घाव पर गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल न करे