Prickly Heat: घमौरियों से राहत दिलाएंगी ये नैचुरल चीजें

By Editorji News Desk
Published on | May 09, 2024

घमौरियों से कैसे राहत पाएं?

गर्मी में घमौरियां हो जाती हैं. इसके कारण खुजली और जलन होने लगती है. घमौरियों से राहत पाने के लिए ये नुस्खे आजमाएं.

खीरा

घमौरी से राहत पाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस खीरे के टुकड़े को घमौरी वाली जगह पर लगाएं.

एलोवेरा जेल

घमौरी होने पर एलोवेरा जेल से राहत मिल सकती है. एलोवेरा जेल ठंडा होता है, जिससे जलन और खुजली नहीं होती है.

चंदन

चंदन में भी कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है. गर्मी में घमौरी को कम करने के लिए चंदन पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर इसका लेप लगा लें.

नीम

नीम पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर घमौरियों पर लगाने से खुजली और जलन कम होती है.

ओटमील

गर्मी में स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स को कम करने के लिए ओटमील असरदार घरेलू उपाय है. बराबर मात्रा में ओटमील और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए फायदेमंद होती है. अगर आप घमौरी से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें.

ठंडा कपड़ा

कॉटन के कपड़े को पानी में भिगोएं. अब इस कपड़े का इस्तेमाल घमौरियों पर करें.