Holi Color: इन 7 तरीकों से होली का रंग चेहरे से हटेगा तुरंत

By Editorji News Desk
Published on | Mar 25, 2024

केले का छिलका

केले के छिलको को फेस पर हल्के हाथ से रगड़ें. धीरे धीरे कलर हट जाएगा और स्किन को भी नुकसान नहीं होगा.

मिल्क और मलाई

होली के रंग को हटाने के लिए दूध और मलाई का इस्तेमाल करें. इनमें मौजूद पोषक तत्त्व आपकी स्किन को नमी भी मिलेगी और रंग भी हट जाएगा.

बेसन और दही का मास्क

बेसन और दही का मिक्स्चर बनाकर चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को साफ़ करता है और रंग को भी हटा देता है.

नींबू का रस

नींबू का रस होली के रंग को हटाने में असरदार होता है. नींबू के रस को पानी में मिलाकर इससे चेहरे को धो लें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.

कोकोनट ऑयल

नारियल का तेल भी एक प्राकृतिक रंग हटाने का उपाय है. होली के रंग को हटाने के लिए थोड़ा सा नारियल तेल चेहरे पर लगाएं और फिर कॉटन से पोंछ लें.

मुल्तानी मिटटी

मुल्तानी मिटटी को पानी में घोल कर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. यह त्वचा को साफ़ करता है और रंग को भी हटा देता है.