कोहरे और कम विजिबिलिटी की वदह से दिल्ली में कई फ्लाइट लेट और कैंसिल की गई हैं. ऐसे में आप 5 चीजें हैं जिसे आप फ्लाइट का वेट करते समय कर सकते हैं .
अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो ट्रैवल के दौरान अपने साथ एक किताब रखें. अपनी किताबों के साथ कुछ शांत समय बिताने से अच्छा कुछ भी नहीं.
परेशान होने के बजाय अपनी फ्लाइट के अपडेट्स और स्टेटस समय समय पर चेक करते रहें. किसी भी तरह के कंफर्मेशन के लिए आप अथॉरिटी से संपर्क करें.
ट्रैवल करने से पहले मूवीज का स्टॉक रखना ना भूलें. फ्लाइट के लिए जाने से पहले मूवी को फोन में पहले से डाउनलोड करके रखें जिसका आप इंतजार कर रहे थे
अगर आपकी फ्लाइट लेट या कैंसिल है तो अपने प्लान और कनेक्टिंग फ्लाइट को फिर से उसी हिसाब से अरेंज करें.
फ्लाइट के इंतजार में भूखे मत रहिये, एयररपोर्ट पर आप खाने के लिए कुछ खरीद सकते हैं या फिर अपने साथ कैरी कर सकते हैं. चॉकलेट या फिर एनर्जी बार साथ रखें