Heatwave: हीटवेव में बाहर जाएं तो साथ में रखें ये 8 जरूरी चीज़ें

By Editorji News Desk
Published on | May 31, 2024

पानी की बोतल

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी अपने साथ रखें. साथ ही, इलेक्ट्रोलाइट्स वाली ड्रिंक्स भी ले सकते हैं.

हैट या छाता

सिर को धूप से बचाने के लिए हैट या छाते का इस्तेमाल करें. यह आपके चेहरे और गर्दन को भी सूरज की किरणों से सेफ रखेगा.

सनस्क्रीन

स्किन को यूवी रेज़ से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. SPF 30 या उससे ज्यादा की सनस्क्रीन चुनें और इसे हर 2-3 घंटे में दोबारा लगाएं.

सनग्लासेज़

आंखों को धूप से बचाने के लिए यूवी प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेज़ पहनें.

वेट वाइप्स या वेट टॉवल

पसीना पोछने और फ्रेश महसूस करने के लिए वेट वाइप्स या वेट टॉवल अपने साथ रखें.

फेस मिस्ट

चेहरे को ठंडा और ताज़ा रखने के लिए फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें.

फल या हेल्दी स्नैक्स

एनर्जी बनाए रखने के लिए ताजे फल या हल्के स्नैक्स अपने साथ रखें.

फर्स्ट एड किट

हेल्थ से रिलेटिड समस्याओं के लिए फर्स्ट एड किट अपने साथ रखें.