Kebab For Weight Loss: वेज कबाब खाकर करें वजन कम, जानें रेसिपी

By Editorji News Desk
Published on | Feb 27, 2024

वेट लॉस के लिए वेज कबाब

वेट लॉस के लिए हेल्दी डाइट जरूरी है. वजन कम करने के लिए आप वेज कबाब ट्राई कर सकते हैं. चलिए जानते हैं हेल्दी कबाब की रेसिपी.

स्टेप-1

सबसे पहले गाजर और ज़ुकिनी को बारीक कद्दूकस कर लें.

स्टेप-2

अब इसमें शिमला मिर्च और प्याज को बारीक काट लें.

स्टेप-3

सारी सब्जियों में धनिया के पत्ते, बेसन, चावल का आटा और मिक्स हर्ब्स डालकर मिक्स कर लें.

स्टेप-4

अब अपने अनुसार इसे गोल या दूसरी शेप दें.

स्टेप-5

इन्हें घी या सरसों के तेल में अच्छे से सेंक लें. लीजिए तैयार है वेट लॉस के लिए हेल्दी कबाब.

कबाब से कैसे होगा वजन कम?

गाजर में विटामिन ए और प्रोटीन, विटामिन्स और फाइबर पाया जाता है. ये सभी न्यूट्रियंट्स वेट लॉस में मदद करते हैं.