भारतीय मेहंदी डिज़ाइन में मोर, फूल वगैरह बनाए जाते हैं और इसके डिज़ाइन पूरे हाथों पर बिना खाली जगह छोड़े बनाए जाते हैं.
इसमें फूल-पत्ते काफी बड़े और दूर बनाए जाते हैं. ऐसे डिज़ाइन बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता.
जैसा नाम से ही पता चलता है इसमें भारतीय और अरेबिक दोनों डिज़ाइन होते हैं.
मोरक्कन मेहंदी को दोनों हाथों में एक जैसा डिज़ाइन बनाया जाता है और इसमें ज्योमेट्रिकल शेप बनाई जाती हैं.
पाकिस्तानी मेहंदी भारतीय और अरेबिक डिज़ाइन मिलाकर लगाई जाती है.
इसमें ज़्यादातर ज्योमेट्रिकल शेप, पैटर्न बनाए जाते हैं और इसमें ज़्यादा भरे हुए डिज़ाइन नहीं बनाए जाते हैं.