दिन में कम से कम दो बार हाथों पर अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर लगाएं. शीया बटर, कोको बटर और ग्लिसरीन वाली क्रीम लगा सकते हैं.
रात को सोने से पहले हाथों पर नाईट क्रीम लगाना न भूलें. यह आपके हाथों को ओवरनाइट नरिश करता है.
हाथों के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए हफ्ते में एक बार जेंटल स्क्रब का यूज़ करें.
बर्तन धोते, गार्डनिंग या क्लीनिंग करते समय ग्लव्स ज़रूर पहनें. यह आपके हाथों को कैमिकल्स और बचाता है.
बाहर जाते समय अपने हाथों पर सनस्क्रीन अप्लाई करें. सूरज की हार्मफुल यूवी रेज़ आपके हाथों को ड्राई और टैन कर सकती हैं.
अच्छी स्किन के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है. दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं. यह आपकी स्किन को हाइड्रेटिड रखता है और सॉफ्ट बनाता है.
रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल अपने हाथों पर लगाकर हल्की मसाज करें. नारियल का तेल स्किन को डीपली नरिश करता है.
एलोवेरा जेल को अपने हाथों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर नार्मल पानी से धो लें. यह आपकी स्किन हाइड्रेट करता है.