Hand Care: हाथों को सॉफ्ट बना देंगी ये आदतें, आज ही अपना लें

By Editorji News Desk
Published on | May 18, 2024

मॉइस्चराइजर लगाएं

दिन में कम से कम दो बार हाथों पर अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर लगाएं. शीया बटर, कोको बटर और ग्लिसरीन वाली क्रीम लगा सकते हैं.

नाईट क्रीम

रात को सोने से पहले हाथों पर नाईट क्रीम लगाना न भूलें. यह आपके हाथों को ओवरनाइट नरिश करता है.

एक्सफोलिएशन्स

हाथों के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए हफ्ते में एक बार जेंटल स्क्रब का यूज़ करें.

प्रोटेक्शन ग्लव्स

बर्तन धोते, गार्डनिंग या क्लीनिंग करते समय ग्लव्स ज़रूर पहनें. यह आपके हाथों को कैमिकल्स और बचाता है.

सनस्क्रीन लगाएं

बाहर जाते समय अपने हाथों पर सनस्क्रीन अप्लाई करें. सूरज की हार्मफुल यूवी रेज़ आपके हाथों को ड्राई और टैन कर सकती हैं.

हाइड्रेटिड रहें

अच्छी स्किन के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है. दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं. यह आपकी स्किन को हाइड्रेटिड रखता है और सॉफ्ट बनाता है.

कोकोनट ऑयल

रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल अपने हाथों पर लगाकर हल्की मसाज करें. नारियल का तेल स्किन को डीपली नरिश करता है.

एलोवेरा

एलोवेरा जेल को अपने हाथों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर नार्मल पानी से धो लें. यह आपकी स्किन हाइड्रेट करता है.