Hair Growth: बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐसे करें लौंग का इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | Apr 18, 2024

लौंग का तेल

लौंग के तेल में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं.

क्लोव ऑयल मसाज

क्लोव ऑयल को सीधा अपने स्कैल्प पर मसाज करना हेयर ग्रोथ को बढ़ाने का एक नैचुरल तरीका है.

कब करें मसाज?

आप रोजाना रात को सोने से पहले लौंग के तेल से स्कैल्प पर मसाज कर सकते हैं और सुबह धो सकते हैं.

लौंग पाउडर और दही मास्क

एक चम्मच लौंग पाउडर को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें

क्लोव और कोकोनट ऑयल

लौंग और नारियल तेल के मिश्रण को हल्का गरम करके अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें.

क्लोव की हर्बल टी

क्लोव का सेवन करने से मेटाबोलिज्म इम्प्रूव होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. आप रोजाना एक कप क्लोव की हर्बल टी पी सकते हैं.

कैसे बनाएं क्लोव टी

लौंग की चाय बनाने के लिए एक चम्मच क्लोव को पानी में उबालें और फिर उसे छान कर पीएं.