Hair Care: बालों को लंबा-घना बनाने के लिए शैंपू में मिलाएं ये चीज़ें

By Editorji News Desk
Published on | Jan 02, 2024

एलोवेरा

एलोवेरा जेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है. आप अपने शैंपू में एलोवेरा जेल मिला सकते हैं.

मेथी के बीज

मेथी के बीजों को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाएं और इसे अपने शैंपू में मिलाएं. मेथी बालों को मजबूती और चमक दे सकती है.

आंवला

आंवला बालों को न्यूट्रिशन देता है जिससे उन्हें मजबूती और लम्बाई मिलती है. आप आंवला पाउडर को अपने शैंपू में मिला सकते हैं.

शिकाकाई

शिकाकाई बालों को साफ़ करता है और उन्हें लंबा बनाने में मदद करता है. शिकाकाई पाउडर को अपने शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल करें.

भृंगराज

भृंगराज एक नैचुरल हेयर कंडीशनर है जो बालों को सॉफ्ट और लंबा बनाने में मदद करता है. आप भृंगराज पाउडर को अपने शैंपू में मिला सकते हैं.

कोकोनट मिल्क

नारियल का दूध बालों को घना बनाता है. आप अपने शैंपू में थोड़ा-सा नारियल का दूध मिला सकते हैं.

एग योक

अंडे की जर्दी भी बालों को लंबा बनाने में मदद करती है. आप अपने शैंपू में थोड़ा सा एग योक मिला सकते हैं.