Hair Care: मजबूत बालों के लिए 6 तरह से लगाएं मेथी

By Editorji News Desk
Published on | Dec 30, 2023

बालों में लगाएं मेथी

मेथी को बालों में लगाने से बालों को पोषण मिलता है और उन्हें मजबूती मिलती है. इन तरीके से आप मेथी बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेथी पाउडर का मास्क

मेथी पाउडर को पानी में घोलकर एक पेस्ट बनाएं और इसे बालों पर अप्लाई करें. 30-45 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में एक या दो बार यूज़ करें.

मेथी और दही मास्क

मेथी पाउडर को दही के साथ मिला कर एक पेस्ट बनाएं और बालों पर 30-45 मिनट तक लगा रहने दे. शैम्पू से धो लें.

मेथी और तेल का मास्क

मेथी पाउडर को नारियल तेल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर बालों में अच्छे से मसाज करें और कम से कम 1 घंटे के लिए लगा रहने दे. शैम्पू से धो लें.

मेथी सीड्स का तेल

मेथी के बीज को नारियल तेल में डालकर धीमी आंच पर गर्म करें. ठंडा होने के बाद छानकर बालों में मसाज करें और रातभर लगा रहने दे. सुबह बालों को धो लें.

मेथी और एलो वेरा जेल मास्क

मेथी पाउडर को एलो वेरा जेल के साथ मिला कर एक मास्क बनायें.बालों पर 30-45 मिनट के लिए लगा रहने दे. शैम्पू से धो लें.

मेथी और नींबू मास्क

मेथी पाउडर को नींबू के रस के साथ मिक्स करें. बालों पर अप्लाई करें और 30 मिनट के लिए लगा रहने दे. शैम्पू से धो लें.