Onion Peel: प्याज के छिलकों को फेंके नहीं, घर में इस तरह करें इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 29, 2023

प्याज के छिलके के इस्तेमाल

अगर आप भी प्याज के छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो अगली बार से ऐसा ना करें. प्याज के छिलकों को घर के कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

लंबे बाल पाएं

अगर आप लंबे बाल पाना चाहते हैं, तो प्याज के छिलके के पानी से हेयर वॉश करने से फायदा हो सकता है.

फर्टिलाइजर बनाएं

पौधों की ग्रोथ के लिए आप प्याज के छिलकों से फर्टिलाइजर बना सकते हैं. प्याज में पोटैशियम पाया जाता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद है.

हेयर कलर बनाएं

प्याज के छिलकों को पानी में डालकर 1 घंटे तक उबाल लें. इस पानी को रातभर ठंडा होने के लिए रख दें. अगली सुबह इस पानी को छान लें.

बर्तन धोएं

प्याज के छिलकों को पानी में मिलाने से आप इसका इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए कर सकते हैं. प्याज के छिलके पानी में मिलकर झाग बनाते हैं.

सिरका बनाएं

एक जार में सिरका के साथ प्याज के छिलके डालकर इसे कुछ हफ्तों तक छोड़ दें. इस सिरका का इस्तेमाल आप सलाद में कर सकते हैं.

चावल का स्वाद बढ़ाएं

पुलाव, जीरा राइस, बिरयानी और फ्राइड राइस का स्वाद बढ़ाने के लिए आप प्याज के छिलकों को पकाते समय डालें. इससे चावल का स्वाद बढ़ जाएगा.