Stain: सफेद कपड़े पर लगे हल्दी से लेकर खून के दाग को हटाने के हैक्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 26, 2024

कैसे हटाएं दाग

सफेद कपड़ा आसानी से गंदा हो जाता है. इस पर व्हाइट कपड़ों पर खाने से लेकर इंक तक का दाग लग जाता है. सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए आप ये हैक्स आजमाएं.

अमोनिया पाउडर

सफेद कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का यूज करने से फायदा होगा, लेकिन इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

टूथपेस्ट

जिस तरह टूथपेस्ट से दांतों को साफ किया जाता है. उसी तरह दाग हटाने के लिए भी यह काम आ सकता है.

नमक और नींबू

नमक और नींबू भी क्लीनिंग के काम आते हैं. नींबू में एसिड पाया जाता है, जो सफाई में मदद करता है.

बेकिंग सोडा

सफेद कपड़े पर लगे खून से लेकर खाने तक के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक असरदार घरेलू उपाय है.

विनेगर

दाग हटाने के लिए विनेगर भी एक अच्छा ऑप्शन है. विनेगर क्लीनिंग के बेहद काम आता है.