सफेद कपड़ा आसानी से गंदा हो जाता है. इस पर व्हाइट कपड़ों पर खाने से लेकर इंक तक का दाग लग जाता है. सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए आप ये हैक्स आजमाएं.
सफेद कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सफेद कपड़े पर लगे हल्दी के दाग से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का यूज करने से फायदा होगा, लेकिन इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें.
जिस तरह टूथपेस्ट से दांतों को साफ किया जाता है. उसी तरह दाग हटाने के लिए भी यह काम आ सकता है.
नमक और नींबू भी क्लीनिंग के काम आते हैं. नींबू में एसिड पाया जाता है, जो सफाई में मदद करता है.
सफेद कपड़े पर लगे खून से लेकर खाने तक के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक असरदार घरेलू उपाय है.
दाग हटाने के लिए विनेगर भी एक अच्छा ऑप्शन है. विनेगर क्लीनिंग के बेहद काम आता है.