Glass Skin के लिए 6 तरह से फेस पर लगाएं ग्लिसरीन

By Editorji News Desk
Published on | Dec 04, 2023

ग्लास स्किन कैसे पाएं?

ग्लास स्किन जिसे हम फ्लॉलेस, रेडियंट और पोरलेस स्किन भी कहते हैं, पाना हर किसी का सपना होता है. इसे ग्लिसरीन की मदद से पाया जा सकता है.

ग्लिसरीन और रोज वॉटर टोनर

1 चम्मच ग्लिसरीन को 2 चम्मच रोज वॉटर के साथ मिलाएं. इस मिक्सचर को अपने फेस पर टोनर की तरह लगाएं.

ग्लिसरीन और एलो वेरा जेल मास्क

1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच एलो वेरा जेल को मिक्स करें. इस मिक्सचर को फेस पर अप्लाई करें. 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें.

ग्लिसरीन और हनी मॉइस्चराइजर

1 चम्मच ग्लिसरीन को 1 चम्मच शहद के साथ मिलाएं. इस मिक्सचर को रोज़ नाइट स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें. ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा.

ग्लिसरीन और लेमन जूस

1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच लेमन जूस और थोड़ा सा रोज वॉटर मिलाएं. इस सीरम को अपने फेस पर जेंटली लगाएं. रेगुलर यूज़ से स्किन टोन इम्प्रूव होगी.

ग्लिसरीन और मुल्तानी मिटटी

1 चम्मच ग्लिसरीन को 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करें. थोड़ा सा रोज़ वॉटर डालकर एक पेस्ट बनाएं. फेस पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट के बाद धो लें.

ग्लिसरीन और मिल्क क्लीन्ज़र

1 चम्मच ग्लिसरीन को 2 चम्मच रॉ मिल्क के साथ मिक्स करें. इसे अपने फेस पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें. कॉटन बॉल या सॉफ्ट क्लॉथ से वाइप करें.